सीएम योगी और भूटान नरेश ने संगम में स्नान किया,गंगा आरती और पूजा में हुए शामिल

Front-Page Maha Kumbh Prayagraj 2025 National

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम में आस्था की डुबकी लगाई। दोनों ने गंगा पूजन और आरती में हिस्सा लिया। इसके बाद अक्षयवट धाम और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया।

बमरौली एयरपोर्ट से संगम पहुंचे

सीएम योगी और भूटान नरेश लखनऊ से विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे सड़क मार्ग से महाकुंभ पहुंचे। अरैल घाट से बोट में सवार होकर संगम पहुंचे और स्नान किया। इस दौरान भूटान नरेश ने योगी के साथ पक्षियों को दाना खिलाया और तस्वीरें भी खिंचवाईं।

पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे योगी

योगी के दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट को श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया। इन्हें शाम 4 बजे के बाद फिर से खोला जाएगा। 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में पहुंचने वाले हैं, ऐसे में योगी आदित्यनाथ हेलीपैड से लेकर अरैल घाट और संगम क्षेत्र तक की तैयारियों का भी निरीक्षण करेंगे।

अब तक 37 करोड़ श्रद्धालु ले चुके हैं संगम में डुबकी

महाकुंभ का आज 23वां दिन है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 37 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। मंगलवार सुबह 10 बजे तक 42 लाख लोगों ने डुबकी लगाई, जबकि वसंत पंचमी के दिन 2.33 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था।

भगदड़ की अफवाह फैलाने पर 8 लोगों पर केस दर्ज

महाकुंभ में 29 जनवरी को हुई भगदड़ को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में प्रयागराज पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन लोगों ने अपने X और Instagram अकाउंट से वीडियो और तस्वीरें शेयर की थीं, जिससे प्रशासन ने दुष्प्रचार करार दिया है।