फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे विक्की कौशल,कहा- जयपुर आया हूं तो फिल्म हिट होगी

Entertainment Jaipur Rajasthan

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म छावा के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे। राजमंदिर सिनेमा में उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया, जिस पर विक्की भी झूम उठे और डांस करने लगे।

जयपुर से फिल्म प्रमोशन की शुरुआत पर बोले विक्की

फैंस से बातचीत के दौरान विक्की कौशल ने कहा, “खम्मा घणी, जयपुर! यहां आकर जोश बढ़ जाता है। जब भी मेरी कोई नई फिल्म आती है, तो मैं जयपुर जरूर आता हूं। इस शहर की धरती और लोगों के प्यार के बिना कुछ भी संभव नहीं। जब-जब जयपुर आया हूं, फिल्म हिट हुई है।”

‘इस बार सुपरहिट से आगे जाना है’

विक्की कौशल ने जयपुर में अपनी पिछली फिल्मों जरा हटके जरा बचके और सैम बहादुर का जिक्र करते हुए कहा, “पहली बार जब तेरे वास्ते गाने का लॉन्च जयपुर में किया था, तो फिल्म सुपरहिट हुई। दूसरी बार सैम बहादुर को भी आप लोगों ने हिट कराया। इस बार छावा लेकर आया हूं और इसे सुपरहिट से भी ऊपर ले जाना है। आप सब इसमें साथ देंगे ना?”

छत्रपति संभाजी महाराज के जयकारे लगाए

विक्की कौशल ने बताया कि उनकी फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और यह 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस दौरान उन्होंने जयपुर के दर्शकों के साथ संभाजी महाराज के जयकारे भी लगाए। विक्की ने कहा, “हमारी फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं, लेकिन आज जयपुर वालों के लिए खास सरप्राइज है। दुनिया में कहीं भी रिलीज होने से पहले, इसे सबसे पहले यहां दिखाया जाएगा।”

विवादों में घिरी फिल्म ‘छावा’

फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज होने के बाद यह विवादों में आ गई थी। पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे ने संभाजी महाराज के किरदार को डांस करते दिखाने पर आपत्ति जताई थी। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत ने चेतावनी दी थी कि अगर फिल्म में आपत्तिजनक सीन रहा तो इसे रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

हालांकि, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात कर विवादित सीन हटाने का आश्वासन दिया है। अब फिल्म तय समय पर 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई के किरदार में नजर आएंगी। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म शिवाजी सावंत के उपन्यास छावा का एडॉप्टेशन है, जिसे मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है।