दिल्ली चुनाव:केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप,संदीप दीक्षित ने किया पलटवार

Front-Page National Politics

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की “जुगलबंदी” सामने आ जाएगी। केजरीवाल ने कहा, “मैं राहुल गांधी पर टिप्पणी करता हूं, और जवाब भाजपा की ओर से आता है। यह दोनों की साझेदारी का प्रमाण है।”

राहुल गांधी का हमला
राहुल गांधी ने सीलमपुर रैली में केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने, भ्रष्टाचार मिटाने और साफ-सुथरी राजधानी का वादा किया था। लेकिन आज दिल्ली में भ्रष्टाचार, प्रदूषण और महंगाई बढ़ रही है।”

केजरीवाल का जवाब
केजरीवाल ने X पर लिखा, “राहुल गांधी ने मुझे गालियां दीं, लेकिन मैं उनकी बातों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।”

भाजपा का पलटवार
भाजपा के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा, “देश की चिंता बाद में करो, पहले नई दिल्ली सीट बचाओ।” इस पर केजरीवाल ने कहा, “राहुल गांधी पर एक लाइन लिखी, और जवाब भाजपा की ओर से आया। यह भाजपा-कांग्रेस की साझेदारी को उजागर करता है।”

संदीप दीक्षित का पलटवार
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “शराब घोटाला और अय्याशी के महल में रहना क्या देश बचाना था? कांग्रेस के समय किए गए काम को अपना बताना क्या देश बचाने का तरीका है?” दीक्षित ने यह भी कहा कि केजरीवाल अपने स्वार्थ के अलावा कुछ नहीं करते और चुनाव हारने पर जेल जाएंगे।

नई दिल्ली सीट पर तिकोन मुकाबला
नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल के खिलाफ भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित मैदान में हैं। प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं, जबकि संदीप दीक्षित पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं।

चुनाव कार्यक्रम
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग ने 7 जनवरी को तारीखों का ऐलान किया था। वहीं, विपक्ष ने EVM, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और खास वर्ग के वोटर्स के नाम हटाने के आरोप लगाए हैं।