राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ा राजनीतिक बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि भजनलाल शर्मा किसी भी हाल में पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री नहीं रह सकते। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी, लेकिन इससे राज्य को केवल नुकसान ही होगा।
डोटासरा ने मौजूदा सरकार पर निर्णयहीनता, कमजोर नेतृत्व और आपसी खींचतान का आरोप लगाते हुए कहा, “ऊपर से कच्ची पर्ची आई है, जिसने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है। बीजेपी नेता एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं, यह राजस्थान के लिए दुर्भाग्य है।”
सीएम बदलने के संकेत
डोटासरा ने मुख्यमंत्री परिवर्तन की ओर इशारा करते हुए कहा, “पर्ची कब बदलती है, देखते रहिए।” उन्होंने कहा कि पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस तरह की राजनीतिक स्थितियों का पूर्वाभास रहता था।
राजनीतिक द्वेष का आरोप, ईडी और बंगला विवाद पर टिप्पणी
डोटासरा ने राज्य सरकार पर विपक्ष के खिलाफ राजनीतिक दुर्भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हनुमान बेनीवाल का बिजली कनेक्शन काटा गया, मेरे यहां तो ईडी ही भेज दी गई।” उन्होंने बीजेपी पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया।
डोटासरा ने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे वह खुद हों या आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल, बीजेपी की सरकार सभी विपक्षी नेताओं के खिलाफ एक ही तरह से दुर्भावनापूर्ण रवैया अपना रही है।
“इनकी विदाई तय है”
डोटासरा ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और मौजूदा सरकार का अंत निकट है। “इनकी विदाई तय है, आने वाला समय परिवर्तन का संकेत दे रहा है।”